अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, मानिकगढ़ द्वारा बैलमपुर रोड के किनारे वृक्षारोपण

0
280

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, मानिकगढ़ द्वारा बैलमपुर रोड के किनारे वृक्षारोपण

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, मानिकगढ़ अपने सामाजिक दायित्व के तहत सभोतालील गांव के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।

आज बैलमपुर रोड के दोनों ओर मानिकगढ़ के सी.एस. आर। अंदर पौधारोपण किया गया है।

मानिकगढ़ इकाई प्रमुख श्री अतुल कंसल, उपाध्यक्ष श्री मुकेश गेहलोत आदि। आर। प्रधान श्री नवीन कौशिक, एच. आर। मुखिया श्री अमित पाठक सहित बैलमपुर ग्राम के सरपंच श्री जगदीश किन्नाके एवं उपसरपंच श्री अशोक चांदेकर एवं पर्यावरण, सुरक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

इस वृक्षारोपण में बैलमपुर रोड के दोनों किनारों पर कुल 800 नीम और ताड़ के पेड़ लगाए जा रहे हैं और इन्हें कुल 1.5 किलोमीटर तक किया जा रहा है।

इस वृक्षारोपण के बोर्ड का उद्घाटन मानिकगढ़ सीमेंट के यूनिट हेड श्री अतुल कंसल ने किया।

मणिकाध के यूनिट प्रमुख श्री अतुल कंसल ने कहा कि यह वृक्षारोपण पर्यावरण को सुरक्षित रखने, ऑक्सीजन स्तर में सुधार और सड़क को सुंदर बनाने में मदद करेगा।

उपस्थित सभी लोगों ने वृक्षारोपण की सराहना की, वहीं बैलमपुर के सरपंच एवं उपसरपंच ने मानिकगढ़ सीमेंट कंपनी को हार्दिक धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here